■ बीएलओ को प्रशिक्षण के साथ मिली सामग्री
आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। बीते दिनों चुनाव आयोग ने जल्द ही त्रिस्तरीय चुनाव प्रक्रिया को करवाने का निर्देश दिया गया है। तब से शासन भी शीघ्रता से पंचायत चुनावों को पूरा करना चाहती है। कोरोना काल के कारण पंचायत चुनाव के समय मे ज्यादा देर की स्थिति बन रही थी लेकिन शासन द्वारा कोरोना नियमो के मुताबिक सभी कार्यो के अनुसार शीघ्रता से पूर्ण करना चाहती है। जिससे ग्राम पंचायत के विकास में कोई भी अवरोध न हो सके।
इसी कड़ी में बुधवार ब्लॉक मेंहदावल के सभागार में बीएलओ का मतदाता पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत प्रशिक्षण दिया गया। इस बाबत एडीओ पंचायत दीप श्रीवास्तव ने बताया प्रशिक्षण में शामिल बीएलओ को निर्देशित करते हुए बताया कि आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशन में एक अक्तूबर से मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण अभियान प्रारंभ होगा। जिसके तहत बीएलओ घर घर जाकर गणना व सर्वेक्षण करेंगे। इसके तहत मृतक और शादीशुदा लड़कियों के नाम मतदाता सूची से निरस्त करने के साथ ही 18 साल की उम्र पूरी करने वाले युवाओं के नाम सूची में शामिल किए जाएंगे। इस तरह से संबंधित अधिकारियों ने उससे संबंधित गांवों के बीएलओ को पुनरीक्षण अभियान के संबंध में जरूरी प्रशिक्षण दिया गया। सभी बीएलओ अपने अपने मतदाता सूची में नाम जुड़ने व काटने संबंधित फार्म को पूरी तरह से भरकर ब्लॉक के जिम्मेदार अधिकारी को देंगे। जिससे इस अभियान के पूर्ण होने के पश्चात शीघ्रता से पंचायत चुनाव हो सके। इस तरह से अनेकों बातों को प्रशिक्षण कर्ता अभय सिंह ने भी बताया और फार्म भरने के स्वरूप को विस्तार पूर्वक बताया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सुनील कुमार, फारुख, मुक्तिनाथ, श्रीभागवत, सुनील कुमार, देवी प्रसाद, अभय, प्रमोद कुमार, हीरा आदि बीएलओ शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ