आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। बुधवार को मेंहदावल में एक बैठक ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पत्रकारों द्वारा किया गया। जिसमें संगठन के पदाधिकारी इंद्रजीत शुक्ला ने अपने संगठन के पत्रकार सदस्यों को आई कार्ड का वितरण किया गया। इसके साथ ही
बैठक में पत्रकारों पर हो रहे उत्पीड़न पर भी चर्चा की गई इस दौरान सभी पत्रकारों ने एकजुट होकर संघर्ष करने का निर्णय लिया। इस बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी इंद्रजीत शुक्ला ने बताया कि संगठन की मजबूती ही पत्रकारों का एक आधार है। सभी पत्रकारों को एकजुट होकर रहना चाहिए तथा समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर करना चाहिए जिससे मजदूरों, गरीबों व असहायो को शासन प्रशासन द्वारा न्याय मिल सके। उन्होंने कहा कि पत्रकार चौथा स्तंभ माना जाता है। इसलिए उसकी गरिमा को देखते हुए पत्रकारों को भी अनाप-शनाप खबरें से परहेज करना चाहिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन किसी भी प्रकार के ऊपर कोई गलत तरीके से परेशान करता है तो उसके खिलाफ जमकर संघर्ष किया जाएगा। उन्होंने ने ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पत्रकारों को कहा सभी पत्रकार अपने अपने समाचार पत्र में सत्य और उद्देश्य परक बातों को प्रकाशित करना चाहिए। जिससे देश के विकास और सामाजिक सुरक्षा में मदद मिल सके। इस बैठक व वितरण के दौरान तारेश सिंह, वीरेंद्र प्रताप मणि, शोएब सिद्दीकी, प्रदीप वर्मा, आलोक बर्नवाल, रफीक, सचिन जायसवाल, शैलेश कुमार आदि पत्रकार उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ