इमरान अहमद
मनकापुर गोण्डा:देश मे बढ़ते जघन्य अपराधों के विरोध में समाजवादी पार्टी ने धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी मनकापुर को सौपा।
बुधवार को पूर्व विधायक राम विशुन आज़ाद की अगुवाई में प्रदेश में बढ़े अराजकता व अपराधों पर समाजवादी पार्टी ने धरना प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए अपराधों पर लगाम लगाने की मांग की है ।दिए गए ज्ञापन में कहा गया उत्तर प्रदेश में इन दिनों अराजकता का माहौल है इस सरकार में अपराधों की बाढ़ सी आ गयी है।महिलाओं और बच्चियां आये दिन दुष्कर्म का शिकार हो रही है जिससे भाजपा के बेटी पढ़ाओ,बेटी बचाओ का नारा खोखला साबित हो रहा है।ताजा मामला जनपद हाथरस का है जहाँ दलित बेटी के साथ गैंगरेप की जाती है।गैंगरेप की शिकार दलित बेटी इलाज के दौरान ज़िंदगी से जंग हार जाती हैं।जो प्रदेश सरकार के लिए शर्मशार करने वाली घटना है।अतः हम लोग मांग करते हैं कि दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए।जिससे अपराध पर लगाम लग सके।इस मौके पर पूर्व विधायक राम बिशुन आज़ाद,बलराम यादव,विजय आज़ाद,अमित कुमार,सुजीत आज़ाद,सतीश आज़ाद,शरीफ अहमद,नितेश सिंह गोलू,नवनीत,सिद्धार्थ सिंह, उमेश यादव,शनि,गोलू ,शिवम्, सी.के पाठक,सोनू मिश्रा,पप्पू पांडे,पंकज श्रीवास्तव आदी सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ