दुर्गा सिंह पटेल
मसकनवा गोंडा।प्रदेश के हाथरस में हुई घटना को लेकर भारत की जनवादी नौजवान सभा व सपा पदाधिकारियों द्वारा किये जा रहे विरोध प्रदर्शन को मसकनवा मुख्य चौराहे पर पहले से तय विरोध प्रदर्शन को जाम व कानून व्यवस्था का हवाला देकर एसओ छपिया और चौकी इंचार्ज द्वारा कार्यक्रम को टालने के लिये आयोजकों से बात की।आयोजकों द्वारा बात मान लेने के बाद भी अलग हो रहे प्रतिरोध स्थल पर छपिया थानाध्यक्ष व चौकी इंचार्ज मौके पर मय फोर्स पहुंचे।पुलिस की मंशा वंहा भी कार्यक्रम को रोकने की थी। कार्यक्रम विरोध की आवाज सबसे पहले उठाने वाले साथी अंकित कुमार, जिला कमेटी के अध्यक्ष साथी दुर्गा पटेल जिला,सपा नेता अंबुज त्रिपाठी एडवोकेट,जनौस के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष खगेन्द्र जनवादी, विशाल पांडेय, जनौस जिला कमेटी सदस्य सुनील, सतीश, दुर्गा, गिर्जेश अंकित, राजेश वर्मा सहित तमाम साथी कार्यक्रम करने पर अड़े रहे।थानाध्यक्ष छपिया व चौकी इंचार्ज मसकनवा ने फिर कहा कि हम कार्यक्रम करने की अनुमति नही दे रहे हैं।उसके बाद पुलिस की मौजूदगी में दो दर्जन साथियों ने घटना का विरोध करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।इस मौके पत्रकार संगठनो के लोगों ने उपस्थिति होकर विरोध में शामिल हुए। मौके पर पत्रकार व युवा कवि सुधांशु बसंत,दीपक जनवादी, संजय यादव, राम सुभावन वर्मा, संजय यादव, राजकुमार विश्वकर्मा,संतोष कुमार आदि साथी उपस्थिति रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ