मनकापुर गोण्डा:हम सनातन धर्म को अंगीकार करके अपने विद्यार्थियों को धर्म व संस्कृति से जोड़कर ही विधर्मियों को परास्त कर सकते हैं। गुणवत्तापूर्ण व संस्कारयुक्त शिक्षा ही हमारा मुख्य उद्देश्य है। यह बातें शिक्षाक्षेत्र-मनकापुर के प्राथमिक विद्यालय-अमवा में आयोजित 'निःशुल्क गणवेश व पाठ्यपुस्तक वितरण समारोह' में मुख्य अतिथि के रूप में आए मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक(बेसिक)-देवीपाटन मंडल विनय मोहन वन ने अपने संबोधन में कही।समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में हरीश पांडेय (प्रबंधक-मनकापुर कोट) व हरेन्द्र कुमार (प्रवक्ता-डायट) उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा माँ सरस्वती के सुचित्र पर माल्यार्पण करके दीप-प्रज्ज्वलित कर किया गया।विद्यालय की छात्रा पिंकी,अंशिका व आँचल द्वारा सस्वती-वंदना व स्वागत-गीत प्रस्तुत किया गया।खंड शिक्षा अधिकारी मनकापुर ने मूख्य अतिथि का स्वागत करते हुए विद्यालय की प्रशंसा की गयी।विशिष्ट अतिथि हरीश पांडेय ने अपने संबोधन में विद्यालय के विकास के लिए अपना सहयोग देने की बात कही।प्रवक्ता-डायट हरेन्द्र कुमार ने विद्यालय के शिक्षकों का आह्वान किया कि वे इस विद्यालय को जनपद स्तर पर प्रसिद्धि दिलाने में सदैव तत्पर रहें।समारोह में उपस्थित रविप्रकाश सिंह(जिलाध्यक्ष-यूटा) ने अपने संबोधन में मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक महोदय से गत वर्ष के ड्रेस की बकाया धनराशि के भुगतान कराने की माँग की।उपस्थित अतिथियों द्वारा विद्यार्थियों को निःशुल्क गणवेश,पाठ्य पुस्तक व मास्क का वितरण किया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि द्वारा विद्यालय परिसर में नीम,तुलसी व वाटर पाम के पौधों का रोपण भी किया गया।विद्यालय के प्रधानाध्यापक सूर्य प्रकाश वर्मा द्वारा आभार ज्ञापन व गिरीश कुमार पांडेय द्वारा समारोह का संचालन किया गया।विद्यालय परिवार द्वारा अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर जयप्रकाश शुक्ला सहित सभी ए आर पी,हेमंत तिवारी(जिला संरक्षक-यूटा),राजेंद्र प्रसाद पांडेय, विनय मिश्रा(ब्लाक अध्यक्ष-यूटा),अमित पांडेय, रजनीश सिंह,शिवनरायन पांडेय, शुभम वर्मा,विश्वनाथ यादव,आशुतोष मिश्र,रूपेश पांडेय,हृदय शंकर यादव,आशीष साहू,राजेश मिश्र,राजेंद्र प्रसाद तिवारी,प्रमोद कुमार,वैष्णवी नंदन सहित शिक्षाक्षेत्र के सम्मानित शिक्षकजन,स्थानीय अभिभावकगण व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।ग्राम प्रधान विजय यादव द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत करने वाली छात्राओं को उपहार देकर पुरस्कृत किया गया।विद्यालय के शिक्षकवृंद क्रमशः प्रमोद कुमार,अखिलेश, दीपिका,विजय बहादुर द्वारा कार्यक्रम के संयोजन में सराहनीय योगदान किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ