सुनील उपाध्याय
बस्ती जिले के पैकोलिया थाना क्षेत्र निवासी खरथुआ शारदा पुत्री नवरासी अयोध्या डिपो से बस्ती से अपने घर जा रही थी कप्तानगंज चौराहे पर, ब्रेकर पर ड्राइवर द्वारा ब्रेक लगाने से बस में खड़ी युकती दरवाजे से सड़क पर गिर गई इससे उसे काफी चोट आई।
बताते चलें कि शारदा एपीएलएल स्मार्ट वैल्यू में प्राइवेट नेटवर्किंग मार्केटिंग संस्था में काम करती है। वह रोज की तरह बस्ती से अपने घर की तरफ आ रही थी। कि कप्तानगंज चैराहे पर बस ड्राइवर द्वारा एकाएक ब्रेक लगाने से बस में खड़ी लड़की लड़खड़ा कर नीचे गिरी जिससे वह घायल हो गई। घायलावस्था में उसके साथी उसे सीएचएससी कप्तानगंज पहुंचाए।डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार किया, सिर में गंभीर चोट आने के कारण जिला अस्पताल के लिए रेफर किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ