अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के कोतवाली गैसड़ी क्षेत्र के एक गांव की होनहार मेधावी 22 वर्षीय छात्रा के साथ हुए गैंगरेप तथा अमानवीय व्यवहार ने पूरे मानवता को झकझोर कर रख दिया है । हवस के भूखे इन दरिंदों द्वारा जिस तरीके से घटना को अंजाम दिया गया उसे सुनकर किसी का भी दिल दहल जाएगा। मंगलवार की शाम हुई गैंगरेप की इस घटना ने प्रशासन को भी सकते में डाल दिया है । हालांकि जिला प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन एक्शन मूड में है, आरोपी दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । पोस्टमार्टम के तुरंत बाद रात्रि में ही पीड़िता के शव को प्रशासन ने परिजनों की मौजूदगी में दाह संस्कार कर दिया है। गुरुवार की सुबह जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश व पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा देवीपाटन मंदिर के महंत मिथिलेश नाथ योगी के साथ पीड़ित परिवार से मिलने मझौली गांव पहुंचे ।
हाथरस की घटना को ताजा खबर करने वाली बलरामपुर के गैसड़ी में हुई गैंगरेप की घटना ने एक बार फिर मानवता को शर्मसार किया है । यूपी पुलिस तथा योगी सरकार पर हमलावर विपक्षी दल भी अब मुखर कर पूरे मामले पर बोलने लगे हैं। इस बीच पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने बयान जारी कर अवगत कराया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हाथ पैर टूटने की घटना सामने नहीं आई है। हालांकि दुराचार की घटना को इनकार नहीं किया है और पीएम रिपोर्ट में अंतिम रिपोर्ट आना बाकी है ।पीएम में लिए गए स्लाइड जांच के बाद ही दुराचार की घटना की पुष्टि हो पाएगी । पूरी घटना को लेकर परिवार के लोग तथा क्षेत्र के लोग काफी भयभीत हैं । गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। घटना में दो ही लोग थे अथवा कुछ और इस बात की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है। इस बीच पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा, जिला अधिकारी कृष्णा करुणेश, देवीपाटन मंदिर के महंत मिथलेश नाथ योगी के साथ पीड़ित परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे । पीड़िता की मां को जिला प्रशासन की ओर से 6 लाख 18 हजार ₹765 की सहायता राशि का प्रमाण पत्र देवीपाटन मंदिर महंत मिथिलेश नाथ योगी द्वारा प्रदान किया गया । सहायता राशि पीड़िता की मां के खाते में शीघ्र ही पहुंच जाएगा । पूरी वारदात के पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं, दो से अधिक लोग शामिल थे या नहीं इस बात की छानबीन की जा रही है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ