अखिलेश्वर तिवारी/अश्वनी गुप्ता
जनपद बलरामपुर के तहसील मुख्यालय तुलसीपुर में वैश्य समाज के संरक्षक व कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी के कोरोना संक्रमित होने पर उनके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए हवन पूजन किया गया ।
जानकारी के अनुसार तुलसीपुर में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री व वैश्य समाज के संरक्षक नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी के कोरोना संक्रमित होने पर उनके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए गायत्री शक्तिपीठ में वैश्य समाज के जिलाध्यक्ष रवीन्द्र गुप्ता कमलापूरी के नेतृत्व में गायत्री शक्तिपीठ तुलसीपुर में पूजा पाठ एवं हवन का आयोजन किया गया। वैश्य समाज के जिला उपाध्यक्ष रूप चन्द्र गुप्ता ने बताया कि वह जल्द स्वस्थ होकर नई ऊर्जा के साथ कार्य पर लौटें इसी मंगल कामना के साथ वैश्य समाज के द्वारा यज्ञ किया गया। विदित हो कि कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी विगत दिनों कोरोना पॉजिटिव हो गए थे, और पी जी आई लखनऊ में उनका इलाज चल रहा है। श्री नन्दी वैश्य समुदाय को एकजुट करने का निरंतर प्रयास करते रहे है । उनके पीड़ित होने से पूरा वैश्य समाज व्यथित हो गया। वैश्य समाज के लोग भगवान से प्रार्थना कर रहे है कि वह जल्द से जल्द कोरोना को पराजित कर वापस आए जिससे समाज को उनका मार्गदर्शन मिलता रहे । जिलाध्यक्ष वैश्य समाज रविंद्र गुप्ता कमलापुरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के लोकप्रिय, हम सब के दुख, सुख के साथी, हम सब के दिलों में राज करने वाले, कद्दावर कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के करोना पॉजिटिव होने पर उनके शीघ्र स्वस्थ होकर नई ऊर्जा के साथ हम सबके बीच आएआए । उन्होंने कहा कि नंद गोपाल गुप्ता नंदी का जीवन संघर्षों से भरा रहा है । चाहे कितने भी संकट आया हों वह हर बार एक बहादुर योद्धा की भांति उससे निकलकर समाज को अपना योगदान देने में सक्रिय भूमिका निभाते रहे है। इस बार भी उन पर आया संकट टल जाए और वह उसको परास्त कर निकलेंगे। यही पूरे प्रदेश के वैश्य समाज की कामना है । हवन तथा प्रार्थना करने वालों में वैश्य समाज के राम जी आर्य, प्रेम चन्द्र सोनी, देवेंद्र, प्रदीप चौरसिया, प्रदीप गुप्ता, श्याम बिहारी अग्रहरि, अक्षय गुप्ता व आशीष गुप्ता सहित अन्य कई लोग शामिल थे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ