वासुदेव यादव
अयोध्या। शेरे यूपी पूर्व विधायक अम्बेडकर नगर पवन पांडेय आज बाबरी विध्वंस के आरोपित मामले से बरी होने के उपरांत सर्वप्रथम सिद्घपीठ अयोध्या हनुमानगढ़ी, कनक भवन व राम लला मन्दिर पहुंचे। यहां श्री पांडेय ने भगवान बजरंगबली का दर्शन पूजन किये। इस दौरान श्री पांडेय ने कहा कि यह भगवान श्रीराम जी की व बजरंगबली की कृपा रही कि हम सब बाइज्जत बरी हुए है। यह बड़ा ही हर्ष व गौरव का विषय है। अयोध्या में भगवान श्री रामलला का अब भव्य दिव्य व नव्य मंदिर बनना शुरू हो गया है। अब हम सबको काशी व मथुरा भी पूरी तरह चाहिए। उनके साथ सन्तोष दूबे व गांधी यादव आदि भी शामिल रहे।
इस दौरान श्री पांडेय का राम नगरी अयोध्या आगमन होने पर भव्य स्वागत सत्कार फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर किया गया। श्री पांडेय का स्वागत हनुमानगढ़ी के गद्दीनशीन प्रेमदास जी महराज, महंत गौरी शंकरदास जी महाराज, साकेत कालेज के पूर्व अध्यक्ष निशेन्द्र मोहन मिश्र 'गुड्डू भैया' , महंत अवधेश कुमारदास, सुप्रसिद्ध कथावाचक ज.गु.रा. स्वामी डॉ. राघवाचार्यजी महाराज, कविराजजी, महंत भरतदास सहित अन्य लोगो ने किए।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ