हाड़ा विकास
बढ़नी सिद्धार्थनगर: श्रीराम जन्मभूमि मंदिर शिलान्यास हेतु पीएम के अयोध्या दौरे तथा सीएम सिटी गोरखपुर में आतंकी हमले के इनपुट मिलने के बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर है। आज इंडो-नेपाल बॉर्डर पर पहुँच पुलिस के एडीजी दावा शेरपा द्वारा सुरक्षा व खुफिया निकाय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विशेष बैठक कर सुरक्षा रणनीति बनाई गई।
इंडो-नेपाल बॉर्डर से किसी भी अप्रिय वारदात को रोकने के निहितार्थ एडीजीपी दावा शेरपा तथा बॉर्डर हेतु शासन से नियुक्त (नोडल अधिकारी) डीआईजी आरके भारद्वाज द्वारा बढनी बॉर्डर पर इंडो-नेपाल के विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक की गई। बैठक में अयोध्या धाम में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर शिलान्यास, कोविड-19 से उत्पन्न अभूतपूर्व स्थिति, विभिन्न पर्वो आदि के मद्देनजर बॉर्डर क्षेत्र के सुरक्षा ढांचे को मजबूत करने हेतु समन्वय बैठक की गई। बैठक में एडीजी व डीआईजी के अलावे एसपी विजय ढुल, एसएसबी द्वितीय बटालियन कमांडेंट अमित सिंह, एसएसबी 50वीं बटालियन एसी गौरव कुमार सिंह, डिप्टी कमांडेंट बसंता सिंह नेपाल एपीएफ डीएसपी सुशील शाही, कृष्णनगर इंस्पेक्टर प्रताप पौडेल,इस दौरान सीओ शोहरतगढ़ सुनील सिंह, एसओ ढेबरुआ तहसीलदार सिंह, चौकी इंचार्ज बढ़नी महेश सिंह, सुधीर भारती तथा कई खुफिया एजेंसियों के लोग सम्मिलित रहे।
• पीएम के दौर व आतंकी हमले के इनपुट को लेकर अलर्ट
समझा जा रहा है कि आगामी 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अयोध्या दौरे एवं केंद्रीय खुफिया एजेंसियों द्वारा सीएम सिटी गोरखपुर, अयोध्या, फैजाबाद, आगरा, लखनऊ समेत दर्जन भर शहरों पर 5 अगस्त से 15 अगस्त के बीच अफगानी फिदायीन हमले का इनपुट जारी किए जाने के बाद सीमावर्ती जिलों को अतिसंवेदनशील मानते हुए उच्चाधिकारियों की यह बैठक सम्पन्न हुई है।
फोटो- 1. सीमावर्ती कस्बा बढ़नी के कस्टम हेस्ट हाउस में सुरक्षा व खुफिया निकाय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ रणनीतिक बैठक करते एडीजीपी दावा शेरपा
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ