Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Sant kabir nagar खंड विकास अधिकारी रेनू चौधरी के शिकायत पर प्रधान पर दर्ज हुआ मुकदमा




बनारसी चौधरी
बेलहरकलां, संतकबीरनगर। बेलहरकलां थाना क्षेत्र में स्थित सांथा विकास खंड में नियुक्त खंड विकास अधिकारी रेनू चौधरी के साथ बरगदवा माफी के प्रधान शशिकपूर राय द्वारा मोबाइल के माध्यम से धमकी का मामला सामने आया है। अभी हाल फिलहाल ही पूर्व विधायक पुत्र द्वारा एडीओ पंचायत के साथ भी एक मामले में मुकदमा दर्ज हुआ था।
इसी कड़ी में ताजा मामला खंड विकास अधिकारी रेनू चौधरी ने एक प्रधान पर मोबाइल के माध्यम से धमकी का आरोप लगाया है। जिस बाबत खंड विकास अधिकारी ने थानाध्यक्ष के पास लिखित शिकायत पत्र दिया गया और साथ ही आरोपी पर कार्यवाही की गुहार लगाई है। शनिवार देर शाम खण्ड विकास अधिकारी ब्लॉक सांथा श्रीमती रेनु चौधरी द्वारा बेलहरकलां थाना पर शिकायत पत्र दिया गया। उक्त शिकायत पत्र के आधार पर थाना बेलहरकलां में आरोपी के खिलाफ मु0अ0सं0 133/2020 में धारा 507 ipc पंजीकृत किया गया है। जिसके बाद एसओ प्रदीप कुमार सिंह के निर्देशन में घटना की गम्भीरता के बाबत उप निरीक्षक सदरुल आलमीन को विवेचना का प्रभार घटना बाबत सभी तथ्यों को खोजने का निर्देश दिया गया है। अभी हाल फिलहाल चंद दिनों पूर्व रेनू चौधरी को बेलहरकलां ब्लॉक की जिम्मेदारी के साथ ही सांथा ब्लॉक का प्रभार दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे