इमरान अहमद
मनकापुर गोण्डा:मनकापुर का मिनी इंडस्ट्रियल माना जाने वाला एरिया टूटी-फूटी बजबजाती नालियों,व सड़कों पर भरा पानी की वजह से गंदगी का पहचान बन रहा है।लापरवाह जन प्रतिनिधियों के चलते यहां हर तरफ़ गंदगी का ही बोलबाला है।जिससे भारत सरकार के स्वच्छ भारत अभियान की खुलेआम धज्जियां उड़ रही है

मनकापुर तहसील क्षेत्र मिर्ज़ापुर रामनाथ स्थित मिनी इंडस्ट्रियल एरिया में नालियों की साफ़ सफाई ना होने के कारण नाली का गंदा पानी सड़कों में भर आया है। जल निकासी की बेहतर व्यवस्था ना होने के कारण नालियों का पानी सड़कों पर भर जाता है। जिससे मोहल्ले में रहने वाले लोगों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। बजबजाती नालियाँ व सड़कों पर भरा गंदा पानी सरकार के स्वच्छ भारत अभियान को पलीता लगा रही है। स्थानीय निवासी कुल्दीप मुत्रेजा,केदारनाथ जैसवाल,व्यास सिंह,सुनील सिंह मनोज कुमार बनाते हैं की यहां फैली गंदगी के चलते दिन प्रतिदिन मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है।साथ ही साथ डेंगू,टाइफ़ाइड जैसी घातक बीमारियों का शिकार होने का डर मोहल्ले वासियो में हमेशा बना रहता है।मगर इस बात से बेफ़िक्र होकर जनप्रतिनिधि कुंभकर्णी की नींद में सो रहा है। चारों तरफ फैले गंदगी के अंबार कब माहमारी का रूप ले ले कुछ कहा नहीं जा सकता। मगर फ़िर भी ज़िम्मेदारों को इससे कोई फर्क नही पड़ने वाला
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ