गोंडा: वैश्विक महामारी कोरोना दिनोंदिन अपने पांव जमाते जा रही है। बीते कुछ दिनों से कोरोना वायरस का मनकापुर सीएचसी कर्मचारियों में मिलने के उपरांत शनिवार को मनकापुर सीएचसी को सील कर दिया गया है।
सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज कुमार ने बताया कि लगभग 6 दिन पूर्व से मनकापुर सीएचसी कर्मचारियों में टेस्ट के उपरांत 7 कर्मचारी एक के बाद एक पॉजिटिव पाए गए ,जिससे शनिवार को उप जिलाधिकारी मनकापुर के मौजूदगी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर को सील कर दिया गया है । पॉजिटिव पाए गए कर्मचारियों में दो एनएम,एक आईओ, एक डाटा ऑपरेटर, दो स्वीपर , कुष्ठ रोग विभाग के नान मेडिकल असिस्टेंट, शामिल हैं।डॉ मनोज कुमार ने बताया कि एक सप्ताह के लिए सीएचसी को सील किया गया है लेकिन इमरजेंसी सेवा जारी रखने के लिए मुख्य द्वार पर बने रैन बसेरा में प्राथमिक उपचार उपरांत मरीज को रिफर करने की व्यवस्था बनाई जाएगी। मनकापुर सीएचसी को सील करने के दौरान उप जिला अधिकारी हीरालाल सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज कुमार मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ