संजय कुमार यादव
बभनजोत गोण्डा:हथियागढ़ से खोड़ारे को जाने वाली सड़क पर स्थित ग्राम पंचायत मोकलपुर में सड़क कई जगह टूट गया है जिससे बारिश का पानी इकट्ठा होकर सड़क पर भरा रहता है सड़क किनारे नाली निर्माण ना होने से पानी नहीं निकल पाता है जैसे लगता है सड़क में गड्ढा या सड़क में ताल नजर आता है।सड़क पर भरा बारिश का पानी मुसीबत बना है। पैदल राहगीरों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है। हादसों का खतरा बना है। क्षेत्र में कई सड़कें जर्जर हो चुके हैं। भदेली नगर से केशव नगर दादरा जाने वाली सड़क का बुरा हाल है।
सड़क में गड्ढे नहीं बल्कि गड्ढों में सड़क है। यही कारण है कि इस मार्ग पर आए दिन हादसे का आशंका का बना रहता है ।सबसे ज्यादा आशंका रात में गड्ढे दिखाई नहीं देने के कारण बना हैं। इसके अलावा मोकलपुर में भी सड़क में भी कई स्थानों पर गहरे गड्ढे हैं, जो हादसों का सबब बने हैं। उधर, बारिश का पानी सड़क के इन गड्ढों में भर जाता हैं, जो यात्रियों के लिए मुसीबत का सबब बना है। सबसे ज्यादा परेशानी पैदल राहगीरों को हो रही है।और सड़क पर भरे पानी की वजह से संक्रमण बीमारियों का खतरा भी बढ़ रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ