सुनील उपाध्याय
बस्ती जिले के कलवारी लुम्बनी दुद्धी मार्ग कुसौरा में बीती रात एक 25 वर्षीय युवक की साड़ से टकराने से घायल हो गया। घायल अवस्था में पुलिस ने जिला अस्पताल भेज दिया। जहां युवक की मौत हो गई। लाश को मर्चरी हाउस में रख दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही गांव में हड़कम्प मच गया। सुबह लोग जिला अस्पताल के लिए रवाना हो गये।
दुबौलिया थाना क्षेत्र के भटपुरवा गांव निवासी 25 वर्षीय राम बाबू पुत्र नरसिंह सेंटरिंग का कार्य करता था। बीती राहत बाइक से फ़ुटहिया से लौट रहा था कि कलवारी थाना क्षेत्र के कुसौरा बाजार के पास पहुंचते ही सांड़ से टकराकर घायल हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जिला अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। लाश को मर्चरी हाउस में रख दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही गांव में हड़कम्प मच गया। लोग जिला अस्पताल के लिए रवाना हो गये।
भटपुरवा गांव निवासी नरसिंह के दो बेटे है। बड़ा बेटा मृतक राम बाबू सैंटरिंग कर परिवार का भरण पोषण करता थाI छोटा बेटा घर रहकर पढ़ाई करता है। मृतक रामबाबू की शादी हो चुकी है। दो बच्चे भी है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ