जनपद बलरामपुर तथा श्रावस्ती के पवित्र स्थलों से मिट्टी तथा पवित्र जल एकत्रित करके पूर्व सांसद दद्दन मिश्रा द्वारा विधिवत पूजन अर्चन करने के उपरांत सात कलशों में रखकर विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों को अयोध्या श्री राम मंदिर शिलान्यास में सम्मिलित करने के लिए दिया गया ।
जानकारी के अनुसार रविवार को श्रीराम जन्मभूमि पूजन हेतु पूर्व सांसद दद्दन मिश्रा ने जनपद श्रावस्ती के पौराणिक स्थलों महर्षि वाल्मीकिजी की तपोस्थली सीताद्वार से पवित्र जल एवं मिटटी, जैन धर्म के तृतीय तीर्थंकर भगवान सम्भवनाथजी की जन्मस्थली एवं भगवान बुद्ध की तपोस्थली श्रावस्ती से पावन मिट्टी, पाण्डवकालीन विभूतिनाथ मन्दिर गुप्तकाशी का पवित्र जल एवं मिटटी, जनपद बलरामपुर के तुलसीपुर स्थित आदिशक्तिपीठ मां पाटेश्वरी देवी मन्दिर का पावन जल एवं मिटटी एकत्रित करके आज सात कलशों में रखकर विधिवत पूजन अर्चन कर अयोध्या भूमिपूजन के लिए पूर्व सांसद दद्दनमिश्राजी ने अपने आवास से विश्व हिन्दू परिषद के विभाग संगठन मंत्री अजय जायसवाल के नेतृत्व में विहिप के जिम्मेदार पदाधिकारियों को सौंपकर अयोध्या के लिए रवाना किया । इस अवसर पर प्रदेश परिषद सदस्य भाजपा हरिश्चंद्र गुप्ता, अनुसिचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष दिनेश आर्य, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष शुभम कश्यप, सेवाभारती जिला संयोजक राजीव पांडेय राजू, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष चन्द्र कुमार मिश्रा, वासुकीनाथ मिश्रा, पूर्व ब्लाक प्रमुख शिवपुरा जगदीश पासवान, समाज सेवी विट्टू रिजवानी, तीर्थराम वर्मा, सम्मानित कारसेवक राम फेरे गुप्ता सहित कई कारसेवक, विहिप के पदाधिकारी, एवं भाजपा के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ