Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

AYODHYA: राम की पैड़ी विद्युत केंद्र पर फहराया गया तिरंगा



अयोध्या। देश की आजादी का 71वां स्वतंत्रता दिवस राम नगरी अयोध्या में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान प्रातः काल सरकारी व अन्य संस्थानों में ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान का आयोजन हुआ। तत्पश्चात अमर शहीदों को नमन किया गया। राम की पैड़ी विद्युत केंद्र पर अयोध्या के एसडीओ आरबी वर्मा द्वारा सुबह 8:00 बजे ध्वजारोहण किया गया। तत्पश्चात राष्ट्रगान का आयोजन हुआ। इसके साथ ही सभी अमर शहीदों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन व याद करते हुए उनके व्यक्तित्व कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। वही जेई दयाशंकर जी ने अमर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि यह आजादी हमें बहुत संघर्षों के बाद मिली है। यह दिन अमर शहीदों को नमन करने व उनसे प्रेरणा लेने का दिन है। साथ ही सभी अयोध्या नगरवासी, देशवासी व समस्त स्टाफ को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं भी दी गई। इस दौरान विजय, राहुल व परमानंद सहित अन्य समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे