शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़। उदयपुर क्षेत्र के मुस्तफाबाद में कोरोना जागरूकता को लेकर व्यापारिक सुरक्षा एवं उन्नयन पर गुरूवार को परिचर्चा आयोजित की गई। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी के प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी ने कहा कि कोविड-19 को देखते हुए किसानों तथा जरूरत मंदों को पारदर्शी लाभ पहुंचाए जाने के लिए व्यापारिक क्षेत्र में गुणवत्ता आवश्यक है। उन्होने कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी तथा क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना की ओर से किसानों तथा उपभोक्ताओं को रामपुर खास में व्यापारिक उद्धयन के क्षेत्र में हर प्रकार की सुविधांए तथा सुरक्षा उपलब्ध कराए जाने का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम में निर्वतमान शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी भी बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुए। कार्यक्रम का संयोजन समाजसेवी राजेश मिश्रा ने किया। उन्होने भारत पेट्रोलियम की ओर से कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को कोरोना बचाव को लेकर मास्क भी वितरित किए। इस मौके पर प्रधान विजय सिंह, पवन तिवारी, जिला पंचायत सदस्य महेन्द्र प्रताप सिंह, मुन्ना सिंह, विजय मिश्र आदि रहे।
____________________________________
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ