शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़। जिले के विकासखंड मंगरौरा क्षेत्र के शाहपुर ग्राम सभा में लगभग दस लाख रुपए की लागत से बनी 200 मीटर इंटर लाकिंग सड़क का सदर विधायक राजकुमार पाल ने गुरुवार को उद्घाटन किया।इंटरलॉकिंग सड़क का उद्घाटन करने पहुंचे सदर विधायक राजकुमार पाल ने ग्रामीणों की समस्या जानी। इस दौरान उन्होंने कहा कि सदर विधानसभा क्षेत्र को एक आदर्श विधानसभा के रूप में विकसित करना ही उद्देश्य है । क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।विकास कार्यों को कराना ही सरकार की प्राथमिकता है। आज हर गांव और कस्बों में मूलभूत सुविधाएँ मुहैया कराई जा रही है। इस दौरान उन्होंने सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। विधायक ने कहा कि सदर क्षेत्र के सर्वागीण विकास के लिए कटिबद्ध हूं। इस दौरान उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कोविड-19 के प्रति ग्रामीणों को जागरूक भी किया। इस मौके पर शिवाजीत सिंह ,राम आसरे पाल, विधायक प्रतिनिधि अशोक कुमार पाल, महेंद्र ,निसार अहमद सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे और विधायक की कार्यों की भूरि भूरि कर प्रशंसा की।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ