Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

PRATAPGARH:मंगल पाण्डेय के अलख के बल पर ही आजाद भारत की परिकल्पना हो सकी परिलक्षित : धीरज ओझा

 
शहीद मंगल पाण्डेय की मूर्ति का विधायक ने किया अनावरण
शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़। जिले के रानीगंज तहसील परिसर में स्थापित प्रथम स्वाधीनता संग्राम के महानायक अमर बलिदानी मंगल पांडेय जी की प्रतिमा का अनावरण गुरुवार को सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए विधायक रानीगंज अभय कुमार उर्फ धीरज ओझा  ने नगर पंचायत अध्यक्ष मीरा गुप्ता जी की अध्यक्षता में करते हुये उनके नाम पर ही प्रवेश द्वार का शिलान्यास भी किया। इसके पश्चात उन्होंने जन सुविधा की दृष्टि से ट्रामा सेंटर रानीगंज व स्टेशन रोड पर वाटर एटीएम का भी शुभारम्भ किया। 
इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश अंतर्गत बलिया जिले के नगवा नामक गांव में  एक "भूमिहार ब्राह्मण" परिवार में जन्मे मंगल पांडेय जी ने भारत मे स्वाधीनता की अलख जगाई। भूमिहार ब्राह्मण परिवार में जन्म लेने के बाद भी मंगल पाण्डेय सन् 1849 में 22 साल की उम्र में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी की सेना में शामिल हो गये। 1857 में चर्बी की खोल वाली गोली को लेकर इन्होंने ब्रिटिश हुकूमत से विद्रोह कर दिया और वही से भारतीय स्वाधीनता आंदोलन की शुरुवात हुई। 1857 की क्रांति के महानायक मंगल पांडेय जी द्वारा जलाई गई अलख के बल पर ही आजाद भारत की परिकल्पना परिलक्षित हो सकी और आज हम स्वतंत्र है इसलिए राष्ट्र रक्षा में उनके बलिदान को कभी भुलाया नही जा सकता। भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन की उन अमर स्मृतियों से भावी पीढ़ी अनभिज्ञ न हो इसीलिए रानीगंज तहसील परिसर में मंगल पाण्डेय जी की रानीगंज ही नही अपितु जनपद की पहली मूर्ति स्थापित की गई है। इतना ही नही आने वाले दिनों में रानीगंज तहसील को मंगल पांडेय के नाम पर ही जाना जाएगा। इस दौरान तहसीलदार श्रद्धा पांडेय, नायब तहसीलदार रवि सिंह, अधिशाषी अधिकारी राजभान शुक्ल, एसओ रानीगंज उमेश सिंह, प्रतिनिधि अजय ओझा, नीरज ओझा एवं शिवम ओझा, बद्री गुप्ता, मंडल अध्यक्ष भाजपा प्रशांत श्रीवास्तव एवं कृपा गिरी, युवा मोर्चा अध्यक्ष गिरीश गोलू एवं सूरज पांडेय, पूर्व प्रमुख वेद प्रकाश सिंह, राजेश सिंह, गौरव प्रचण्ड, राकेश पांडेय, दीपू शुक्ल, राकेश शुक्ल, राजमूरत प्रधान, धर्मराज तिवारी, अजय उपाध्याय, मनोज शुक्ल, सुधीर श्रीवास्तव, विक्रम सिंह, सुशील मिश्र, मीडिया प्रभारी ललित तिवारी इत्यादि उपस्थित रहे।
_____________________________________

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे