कृष्ण मोहन
मनकापुर गोण्डा: गाँव में तैनात सफाईकर्मी ग्राम प्रधान एंव विकास कर्मियों के मिलीभगत से प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान को पलीता लगा रहे है।
ऐसा ही एक मामला मनकापुर विकास खण्ड के राजस्व ग्राम मधईपुर के दुल्हियातिवारी गांव में देखने को मिला है।
हुआ यह की गांव के प्राथमिक विद्यालय एवं गांव के सम्मय माँ स्थान पर गंदगी का अम्बार लगा हुआ है।
जिसे तैनात सफाईकर्मियों को साफ़ करना होता है, इसके लिये इस डिजिटल युग में सफाई के दौरान फोटो निकाल कर विभागीय औपचारिकता पूरी करने के लिये सफाई कर्मी विद्यालय पहुँचे,अलग-अलग दिशा से सफाई करते हुए फोटो बनवा रहे थे कि इसकी भनक गांव वालो को लग गयी।
वीडियो
जबतक गांव वाले इकट्ठा होकर गांव में सफाई करने के लिये सफाई कर्मियों पर दबाव बनाते, सफाई कर्मी मौके की नजाकत को देखते हुए यह कहते हुए बाइक से निकल गए कि जिसको जहाँ शिकायत करना हो शिकायत कर दे। मेरा कुछ नही बिगाड़ सकते है। हम केवल फोटो निकालने आये थे और निकाल कर जा रहे है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ