संजय कुमार यादव
बभनजोत गोण्डा:विकासखंड बभनजोत के ग्राम हथियागढ़ में काफी हाई वोल्टेज कभी लो वोल्टेज बिजली आने से ग्रामीणों को दिक्कत रहता है क्योंकि तीन दिन के लिए लॉकडाउन के कारण लोग घरों से बाहर नहीं निकल पाते हैं और दूसरी तरफ बिजली व्यवस्था चरमरा गई है, जिससे घरों में गर्मी के कारण लोग परेशान हैं जबकि बिजली अपने समय पर आती है लेकिन हाई व लो वोल्टेज होने के कारण पंखा टीवी जल जाते हैं जिससे ग्रामीणों में विद्युत विभाग के कर्मचारियों से नाराजगी करना जाहिर बनता है और ग्रामीणों का कहना है कि बिजली बिल पूरा लेंगे तो बिजली व्यवस्था को शुद्ध क्यों नहीं करावाते हैं जबकि आधे गांव में पुराने ट्रांसफार्मर से जो लाइट है उस लाइन में हाई और लो वोल्टेज की समस्या से ग्रामीण काफी आक्रोशित दिख रहे हैं जबकि आधे गांव में आए दिन हाई की लो वोल्टेज की समस्या काफी ज्यादा दिनों से चल रही है,
इसके बावजूद भी विद्युत विभाग के कर्मचारी बिजली की लाइन नहीं देखने आते हैं जिससे बिजली व्यवस्था शुद्ध हो सके जबकि कभी - कभी विद्युत विभाग के प्राइवेट लोग आकर बिजली व्यवस्था को देखते हैं इसी कारण आए दिन व्यवस्था बिगड़ती रहती है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ