ओ• पी• भारती
वजीरगंज:- वजीरगंज- झिलाही मार्ग पर स्थिति भगोहर गांव निवासी रामनाथ 52 वर्ष वुधवार देर शाम को अपने कम्प्यूटर कांटा का चार्जर बोर्ड मे लगा रहा था। चार्जर का तार कटा होने के कारण करंट की चपेट में आकर मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। पंचनामा कर शव को को अन्तिम संस्कार हेतु परिजनों को सौप दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ