कृष्ण मोहन
मनकापुर गोंडा: विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते एक अधेड़ की मौत हो गई| अधेड़ की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया| सूचना पर पहुंची मनकापुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया|
गुरुवार तड़के मनकापुर थाना क्षेत्र के फिरोजपुर गांव में टूट कर गिरे जर्जर तारों के चपेट में आ जाने से आंखों से दिव्यांग संतराम उर्फ संते 55 वर्ष पुत्र ननकऊ की मौके पर ही तड़प तड़प कर अधेड़ की मौत हो गई|
![]() |
टूटा तार |
बताया जाता है कि मृतक एक आंख से नहीं देख पाता था, तड़के घर से शौच के लिए निकला था कि घर से चंद कदम की पूरी पर विद्युत तार टूट कर रास्ते में गिरा था और विद्युत आपूर्ति बहाल थी| संते विद्युत तारों को नहीं देख सका और तार दोनों पैरों में टकरा गए, जिससे संते की मौके पर ही मौत हो गई| सूचना पर पहुंची मनकापुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय रवाना कर दिया|
वही ग्राम प्रधान अमरनाथ गुप्ता ने बताया कि गांव लगे विद्युत पोल के तार बहुत पुराने व जर्जर हैं| विद्युत अधिकारियों से कई बार लिखित शिकायत के बावजूद केवल आश्वासन ही मिला है| ऐसे हादसे पूर्व में भी कई बार हो चुके हैं जिससे गोवंश की मौत हो चुकी है | शिकायत होने पर यदि विद्युत विभाग ने इन तारों को बदलवा दिया होता तो आज संते अपने परिवार के साथ हंस बोल रहा होता|
![]() |
ईटो के सहारे व्यवस्थित होते तार |
गांव में लगे विद्युत तारों को जगह जगह विद्युत कर्मचारियों द्वारा बांस की फट्टियो और ईटों के सहारे रोका गया है| जिससे ऐसे हादसे होना स्वाभाविक हो जाता है|
वही वाईके द्विवेदी अधिशासी अभियंता विद्युत ने दूरभाष पर बताया कि दुर्घटना का मामला संज्ञान में आया है, परिजनों को विद्युत सुरक्षा निदेशालय के माध्यम से अहेतुक सहायता दिलाने का पूरा प्रयास किया जाएगा|
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ