दुर्गा सिंह पटेल
गोंडा।यूपी में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने के लिए सरकार ने पुलिस तंत्र को और मजबूत बनाने की कवायद शुरू कर दी है। जिसके तहत शासन ने डीजी होमगार्ड विनय कुमार को गोंडा जिले का नोडल अधिकारी बनाकर भेजा गया।
दो दिवसीय गोण्डा पर पहुँचे नोडल अधिकारी ने सबसे पहले पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर,अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार,व चारो सर्किल के क्षेत्राधिकारी सहित सभी थानों के प्रभारी निरीक्षकों के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की ।बेहतर पुलिसिंग व कानून व्यवस्था को सुद्रढ़ बनाने के कड़े निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी दशा में अपराधियों को कोई छूट नही मिलनी चाहिए। वही नगर कोतवाली की कार्य प्रणाली व जन शिकायत मिलने पर नोडल अधिकारी ने कोतवाली नगर पहुँचे जहाँ उन्होंने अभिलेखों की जांच की और कोतवाली परिसर में साफ सफाई,कोविड हेल्प डेस्क, का निरीक्षण किया ।साथ ही टॉप 10 अपराधियो पर प्रभावी कार्यवाही के निदेश दिए। वही नोडल अधिकारी विजय कुमार ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि जिले में सभी थाने के प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्र के टॉप 10 अपराधियों का थाने में फ्लेक्स चस्पा करें और उनपर कार्यवाही कर जेल पहुचाएं और अपराधियो को न्यायालय में पैरवी कर सजा दिलाई जाए ताकि अपराधियों जेल में ही निरुद्ध रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ