वासुदेव यादव
अयोध्या। जनपद कांग्रेस पार्टी के जिला महासचिव मोहम्मद आफाक उर्फ भोलू भाई ने कहां है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अयोध्या आगमन बहुत ही आशाभरी है। हम उनसे उम्मीद करते हैं कि वे राम मंदिर भूमि पूजन के साथ ही अयोध्या में सर्व समाज व सभी युवाओं के उत्थान हेतु राम नगरी अयोध्या में ही मेडिकल कॉलेज व इंजीनियरिंग कॉलेज की भी आधारशिला रखें, ताकि सभी वर्गों व धर्मो के युवा तकनीकी जानकारी व डिग्री लेकर देश के विकास उत्थान व उन्नति में अहम भूमिका निभा सकें। राम नगरी अयोध्या अभी विकास में काफी पिछड़ा है। यहां पर हिन्दू, मुस्लिम, सिख व जैनी आदि बड़े ही आपसी मेलजोल से रहते है। अयोध्या अमन चमन व सद्भाव का पैगाम विश्व को देता है। हम सभी चाहते है कि समय के अनुकूल अयोध्या का चतुर्दिक चहुँओर विकास हो, अयोध्या के लोगो को रोजी, रोज़गार की सुविधा मुहैया करवाई जावे। विकास के नाम पर किसी को बेवजह उजाड़ा न जावें। अयोध्या में भी फर्म, उदयोग लगावे जावे। यहां के युवकों को जॉब के अवसर प्रदान करवाये जावे। महिला शिक्षा हेतु अलग कालेज खोले जावे। पर्यटकों को सुविधा दी जावे। अभी तक पर्यटकों को यहां सुविधा न के बराबर है। कांग्रेस नेता मो. आफाक उर्फ भोलू ने कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी देश है प्रधानमंत्री है। हम उनसे उम्मीद करते है कि वे हमारी मांगो पर अमल करके अयोध्या को यहां आकर कुछ और भी नई सौगात देंगे। जिससे अयोध्या का विकास व उत्थान हो सकेगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ