अखिलेश्वर तिवारी/अश्वनी गुप्ता
जनपद बलरामपुर में विभिन्न स्तर पर दिव्यांग जन बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए विद्यालयों में स्कॉर्ट अलाउंस देने की योजना शुरू की गई है। बुधवार को इस योजना के तहत कई बच्चों को इसकार्टअलाउंस चेक प्रदान किया गया ।
तुलसीपुर के प्राथमिक विद्यालय उत्तरी एवं प्रथामिक विद्यालय सिकटिहवा द्वितीय में विशेष दिव्यांग बच्चों को स्कार्ट अलाउंस के अंतर्गत पांच हजार रुपये का चेक खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र कुमार द्वारा वितरित किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी तथा सहयोगी अध्यापकों द्वारा स्कूल परिसर में पौधरोपण भी किया गया। एस्कॉर्ट एलाउंस चेक का लाभ तुलसीपुर के रहने वाले कक्षा चार के दिव्यांग विद्यार्थी करण सोनी व आयुष गुप्ता को दिया गया। ग्राम सिकटिहवा में कक्षा आठ में पढ़ रहे मानसिक रूप से दिव्यांग कृष्ण गोपाल को भी 5000 रुपए का चेक प्रदान किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि स्कूलों में दिव्यांग बच्चों को पढ़ाने के अलग से व्यवस्था की गई है । उन्होंने बताया कि दिव्यांग बच्चों के प्रोत्साहन के लिए इस राशि का भुगतान किया गया है। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक बरखा गर्ग, सौरव सिंह, स्पेशल एजुकेटर प्रतिमा सिंह, शैलेश प्रताप सिंह, नीलू शुक्ला व अजय कुमार सिंह मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ