ब्यूरो चीफ, सद्दाम हुसैन
बिहार: मधेपुरा जिला मुख्यालय के अतिथि गृह में जाप सुप्रीमों पप्पू यादव के द्वारा प्रेस वार्ता किया गया। जाप सुप्रीमों पप्पू यादव के द्वारा प्रेस वार्ता करते हुए पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया गया कि कोविड-19 कोरोना जैसे महामारी से अभी तक देश उबर नहीं पाया है वहीं सरकार और सरकार के सांसद विधायक मंत्री सभी होम कोरनटाईन के बहाने घर में बंद है और जनता भूख और दुःख दोनों से मर रहा है।
बताया गया कि बाढ़ को लेकर सरकार और सरकारी अधिकारी के द्वारा जंताओं के लिए किसी भी तरह का इंतजाम नहीं किया गया है। वहीं देखा जा रहा है, कि जितना भी नदिया बिहार की सभी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है और सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठे हुए हैं और जाप सुप्रीमों पप्पू यादव द्वारा यह भी कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कभी डी एन ए के नाम पर बिहारियों का औकात का बात करता है कभी 5 किलो अरवा चावल 1 किलो दाल का औकात का बात करता है। जाप सुप्रीमों के द्वारा यह भी कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहारियों की औकात 5 अररवा चावल 1 किलो दाल पर क्या औकात ना पाएंगे प्रधानमंत्री जी को पता नहीं है वही बिहारी मुंबई, दिल्ली से पैदल चलकर, खुद भूखे-प्यासे अपने बच्चों को आधा पेट खिलाकर और सिर पर मोटरी रखकर बिहार अपने घर वापस आ गया। फिर भी मोदी जी बिहारियों को 5 किलो अरवा चावल 1 किलो दाल में बिहारियों का औकात नापते हैं। बताते चलें कि जाप सुप्रीमों पप्पू यादव द्वारा यह भी कहा गया कि जनता की समस्याओं के समय में सभी राजनेता, नेता, राजनीतिक दल और सभी छोट भईये नेताओं के द्वारा बिहार के आम जनता को समस्या के दलदल में छोड़ जाते हैं। जब चुनाव और वोटिंग का समय आता है तब जाकर राजनीति के महान नेताओं द्वारा जनताओं को लुभाने का काम किया जाता है। वहीं जाप सुप्रीमों पप्पू यादव के द्वारा बताया गया कि बाढ में फंसे भूखे प्यासे बाढ़ पीड़ितों को कोई राशन पानी और रहने-सहने का व्यवस्था भी सरकार और सरकार के अधिकारियों के द्वारा भी अभी तक नहीं किया गया है और पीएम फंड सीएम फंड बना करके जनताओं का पैसा को लूटने का काम किया जाता है नीचे से ऊपर तक बंदर-बांट करने का काम किया जाता है। और यह भी बताया गया कि सरकारी फंड सर जमीन पर उतरते-उतरते मंत्रियों नेताओं और अफसरों का पाकेट भरते-भरते फंड खत्म हो जाता है और योजना वैसे के वैसे धरे रह जाते हैं यहां तक की जिस योजना में थोड़ा बहुत पैसा बच जाता है उस योजना का या तो विनाश हो जाता है आया तो 1 साल में ही दम तोड़ देता है। वहीं जाप सुप्रीमों पप्पू यादव के द्वारा संगठन का भी विस्तार किया गया और सभी कार्यकर्ताओं को सर्टिफिकेट देकर अलग-अलग पदों पर नियुक्त किया गया। जाप सुप्रीमों पप्पू यादव के द्वारा यह भी बताया गया कि जब तक हम जिंदा रहेंगें बिहार वासियों को कोई परेशानी का अकेला सामना नहीं करने देंगें हम-सब मिलकर सामना करेंगे और यह भी बताया कि हम गांव के बेटे हैं किसान के बेटे हैं बाढ़ जैसा परिस्थिति में कैसे सोता है कैसे खाता है रोज उस परिस्थितियों से गुजरते हैं फिर पता चलता है गरीबी और गरीब क्या है। पप्पू यादव के द्वारा यह भी कहा गया कि हम एक ही बात करना चाहेंगे कोई भी एमपी एमएलए या राजनेता एक बार बाढ़ क्षेत्र में नदी के किनारे एक रात प्लास्टिक के नीचे गुजार कर देखें तब पता चलेगा गरीबी और गरीब का एक रात का घर कैसे चलता है। प्रेस वार्ता में मौजूद ग्वलपारा प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि सन्तोष कुमार सुमन, शिशुराज मौनु, पवन कुमार सहित दर्जनो युवाओं ने सदस्यता ग्रहण किया। मौके पर जाप जिला अध्यक्ष मोहन मंडल, रामकुमार यादव, अनिल अनल, प्रिंस गौतम, छात्र अध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू, युवा अध्यक्ष गौरव गोपी, प्रशांत यादव, नूतन सिंह, भानू प्रताप, अमन रितेश, देवाशीष पासवान, शैलेंद्र कुमार, कुमार गौतम, अजय सिंह, आदि मौजूद थे।
बताया गया कि बाढ़ को लेकर सरकार और सरकारी अधिकारी के द्वारा जंताओं के लिए किसी भी तरह का इंतजाम नहीं किया गया है। वहीं देखा जा रहा है, कि जितना भी नदिया बिहार की सभी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है और सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठे हुए हैं और जाप सुप्रीमों पप्पू यादव द्वारा यह भी कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कभी डी एन ए के नाम पर बिहारियों का औकात का बात करता है कभी 5 किलो अरवा चावल 1 किलो दाल का औकात का बात करता है। जाप सुप्रीमों के द्वारा यह भी कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहारियों की औकात 5 अररवा चावल 1 किलो दाल पर क्या औकात ना पाएंगे प्रधानमंत्री जी को पता नहीं है वही बिहारी मुंबई, दिल्ली से पैदल चलकर, खुद भूखे-प्यासे अपने बच्चों को आधा पेट खिलाकर और सिर पर मोटरी रखकर बिहार अपने घर वापस आ गया। फिर भी मोदी जी बिहारियों को 5 किलो अरवा चावल 1 किलो दाल में बिहारियों का औकात नापते हैं। बताते चलें कि जाप सुप्रीमों पप्पू यादव द्वारा यह भी कहा गया कि जनता की समस्याओं के समय में सभी राजनेता, नेता, राजनीतिक दल और सभी छोट भईये नेताओं के द्वारा बिहार के आम जनता को समस्या के दलदल में छोड़ जाते हैं। जब चुनाव और वोटिंग का समय आता है तब जाकर राजनीति के महान नेताओं द्वारा जनताओं को लुभाने का काम किया जाता है। वहीं जाप सुप्रीमों पप्पू यादव के द्वारा बताया गया कि बाढ में फंसे भूखे प्यासे बाढ़ पीड़ितों को कोई राशन पानी और रहने-सहने का व्यवस्था भी सरकार और सरकार के अधिकारियों के द्वारा भी अभी तक नहीं किया गया है और पीएम फंड सीएम फंड बना करके जनताओं का पैसा को लूटने का काम किया जाता है नीचे से ऊपर तक बंदर-बांट करने का काम किया जाता है। और यह भी बताया गया कि सरकारी फंड सर जमीन पर उतरते-उतरते मंत्रियों नेताओं और अफसरों का पाकेट भरते-भरते फंड खत्म हो जाता है और योजना वैसे के वैसे धरे रह जाते हैं यहां तक की जिस योजना में थोड़ा बहुत पैसा बच जाता है उस योजना का या तो विनाश हो जाता है आया तो 1 साल में ही दम तोड़ देता है। वहीं जाप सुप्रीमों पप्पू यादव के द्वारा संगठन का भी विस्तार किया गया और सभी कार्यकर्ताओं को सर्टिफिकेट देकर अलग-अलग पदों पर नियुक्त किया गया। जाप सुप्रीमों पप्पू यादव के द्वारा यह भी बताया गया कि जब तक हम जिंदा रहेंगें बिहार वासियों को कोई परेशानी का अकेला सामना नहीं करने देंगें हम-सब मिलकर सामना करेंगे और यह भी बताया कि हम गांव के बेटे हैं किसान के बेटे हैं बाढ़ जैसा परिस्थिति में कैसे सोता है कैसे खाता है रोज उस परिस्थितियों से गुजरते हैं फिर पता चलता है गरीबी और गरीब क्या है। पप्पू यादव के द्वारा यह भी कहा गया कि हम एक ही बात करना चाहेंगे कोई भी एमपी एमएलए या राजनेता एक बार बाढ़ क्षेत्र में नदी के किनारे एक रात प्लास्टिक के नीचे गुजार कर देखें तब पता चलेगा गरीबी और गरीब का एक रात का घर कैसे चलता है। प्रेस वार्ता में मौजूद ग्वलपारा प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि सन्तोष कुमार सुमन, शिशुराज मौनु, पवन कुमार सहित दर्जनो युवाओं ने सदस्यता ग्रहण किया। मौके पर जाप जिला अध्यक्ष मोहन मंडल, रामकुमार यादव, अनिल अनल, प्रिंस गौतम, छात्र अध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू, युवा अध्यक्ष गौरव गोपी, प्रशांत यादव, नूतन सिंह, भानू प्रताप, अमन रितेश, देवाशीष पासवान, शैलेंद्र कुमार, कुमार गौतम, अजय सिंह, आदि मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ