सुनील उपाध्याय
बस्ती । बस्ती जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र में रविवार को मानवता को शर्मसार करती तस्वीर नजर आई। घायल पत्नी को बच्चों संग ठेले पर लाद कर थाने पहुंचे पति की फरियाद सुनना तो दूर पुलिस ने घायल महिला को अस्पताल भिजवाने तक कि जहमत नहीं उठाई। हालत बिगड़ती देख पति ठेले पर ही थाने से करीब 10 किलोमीटर दूर अस्पताल के लिए चल पड़ा। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ तो दुबौलिया पुलिस की नींद टूटी। थाना प्रभारी ने गाड़ी भेजी और ठेले से घायल महिला को गाड़ी में लादकर सीएचसी भेजा।
महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। इस बारे में पूछने पर थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि इस बात की जानकारी नहीं थी कि घायल महिला को ठेले पर लादकर लाया गया है। इसलिए उसे पहले अस्पताल ले जाकर इलाज कराने के लिए कहा गया। जैसे ही इस बात की जानकारी हुई, थाने से गाड़ी भेज कर घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जा रही है।
रविवार को करीब 10 बजे नरहरपुर गांव निवासी दिनेश कुमार अपने पडोसियों द्वारा मारपीट कर घायल पत्नी नीलम देवी (30) और तीन मासूम बच्चों को ठेले पर बैठा कर इलाज के लिए सीएचसी दुबौलिया ले जा रहा था। पूछने पर बताया की पडोसियों ने मेरी पत्नी को मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ