सुनील उपाध्याय
बस्ती ।।बस्ती जिले के दुबौलिया खण्ड विकास अधिकारी को स्वच्छाग्रही संघठन बस्ती के जिला अध्यक्ष दीपक चौरसिया के नेतृत्व में संघठन के संरक्षक शेर सिंह पूर्व प्रत्याशी विधानसभा कप्तानगंज 308 राष्ट्रीय लोकदल ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए स्वच्छाग्रही के भुगतान सम्बन्धित दिया ज्ञापन, "स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण)" की योजना खुले में शौच मुक्ति हेतु प्रत्येक ग्राम पंचायतों में एक-एक स्वच्छाग्रही की तैनाती की गयी है ,जिसमे मॉर्निंग इवनिंग फालोअप सुबह 4 बजे से 8 बजे व शाम को 6 बजे से 8 बजे रात्रि तक खुले में शौच जाने से समझाना और शौचालय का महत्व बताना,और दिन में लाभार्थी के घर-घर जाकर 10 बजे से शाम 5 बजे तक शौचालय निर्माण के लिए प्रेरित करते रहें, प्रधानमंत्री जी भारत सरकार के सपनों को साकार कराने वाले स्वच्छाग्राहियों को मिलने वाला इंसेंटिव/मानदेय खण्ड प्रेरक और सहायक विकास अधिकारी ( पँ०) की मनमानी रवैये के कारण लाकडाउन में भुगतान न करने से दयनीय स्थित हो गयी है। ब्लाक अध्यक्ष शिवपूजन,शिल्पा देवी, शारदा देवी, विनोद कुमार, सुग्रीव ,चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव आदि स्वच्छाग्राही उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ