जनपद बलरामपुर के प्रमुख औद्योगिक घराना बलरामपुर चीनी मिल के चीनी मिल कर्मचारी संघ ने प्रदेश व केंद्र सरकार द्वारा कर्मचारी विरोधी नीतियों के विरोध में तथा चीनी मिल व डिस्टलरी के श्रमिकों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर वेज बोर्ड की स्थापना की की मांग से संबंधित प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन बलरामपुर चीनी मिल के महाप्रबंधक विधि एवं कार्मिक राजीव अग्रवाल को सौंपा है । ज्ञापन सौंपने वालों में चीनी मिल मजदूर संघ के अध्यक्ष शिव प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष सुभाष पांडे, महामंत्री अनूप शर्मा, जय प्रकाश पांडे व इसराइल शामिल थे। ज्ञापन में कहा गया है कि वर्तमान समय में पूरा देश बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहा है। प्रवासी श्रमिकों को रोजगार देने की बात सरकारें कर रही हैं, परंतु दूसरी ओर काम के घंटों को बढ़ाने की बात भी कई प्रदेशों के सरकारें कर रही हैं । ऐसे में सरकार की दोहरी नीति श्रमिकों के हित के लिए काफी घातक साबित होने वाला है । ज्ञापन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की गई है कि उन सभी प्रदेश सरकारों जिन्होंने काम के घंटे बढ़ाने का निर्णय लिया है, उन्हें तत्काल रोका जाए । प्रवासी श्रमिकों के लिए रोजगार सृजन करने की व्यवस्था की जाए। डिस्टलरी तथा चीनी मिल के लिए केंद्रीय स्तर पर स्थाई वेज बोर्ड की स्थापना की जाए, जिससे कि समान कार्य समान वेतन के आधार पर वेज का निर्धारण किया जा सके।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ