सीबीएसई बोर्ड इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम सोमवार को घोषित किया गया। जिले के टॉप 10 की मेरिट सूची में सेंट जेवियर हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों ने इंटरमीडिएट में लगातार दूसरी बार अपना दबदबा कायम रखा रखा। छात्रों ने मेधावी सूची में न केवल स्कूल बल्कि जिले में अपना नाम रोशन किया। सेंट जेवियर्स हायर सेकेंडरी स्कूल के काफिल अंसारी 95.8प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले की टॉप टेन सूची में प्रथम स्थान हासिल किया है लक्ष्मण सिंह 95.4 प्रतिशत पाकर जिले में दूसरा स्थान हासिल किया है। वही तौसीफ रजा 95.2 प्रतिशत तीसरे स्थान पर, केंद्रीय विद्यालय के गौरव त्रिपाठी 94.6 प्रतिशत चौथे स्थान पर सेंट जेवियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के अनु जयसवाल एवं रघुनंदन सिंह 94.2 प्रतिशत पाकर टॉप फाइव में स्थान बनाकर एक बार फिर स्कूल के छात्रों ने अपना दबदबा कायम रखा है। सेंट जेवियर स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ नितिन कुमार शर्मा ने उत्तीर्ण हुए सभी छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। वही पायनियर पब्लिक स्कूल के छात्रों ने सीबीएससी बोर्ड परीक्षा में शत प्रतिशत सफल रहे। इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में पायनियर पब्लिक स्कूल के दीपक त्रिपाठी 93.8 प्रतिशत, अंकिता उपाध्याय 93.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले व विद्यालय का नाम रोशन किया। परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद बच्चों अपने अपने घरों में रिजल्ट देख कर उत्साहित हुए सभी बच्चों के परिजनों ने मिठाई खिलाकर आशीर्वाद दिया। पायनियर पब्लिक स्कूल के प्रबंधक डॉ एमपी तिवारी ने उत्तीर्ण हुए सभी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी और कहा कि सभी लोग खूब आगे बढ़े। अपने जिले एवं अपने विद्यालय का नाम रोशन करें। मेधाविओं की मानें तो जिले में प्रतिभा की कमी नहीं है जरूरत है बस उन्हें प्रतिभा निखारने अवसर मिले। दूरभाष के माध्यम से मेधावियों से संपर्क किया गया तो कोई पायलट बनने की इच्छा रख रहा है तो कोई आईएएस सिविल परीक्षा पास कर देश सहित जिले व प्रदेश का नाम रोशन करना चाहता है। कोई डॉक्टर कोई साइंटिस्ट सहित तकनीकी क्षेत्र में इंजीनियरिंग क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने की फिराक में है। सभी उत्तीर्ण छात्र- छात्राओं ने अपनी सफलता के पीछे विद्यालय परिवार व विद्यालय की पठन पाठन प्रणाली, व परिजनों के मार्गदर्शन की सहभागिता बताया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ