जनपद बलरामपुर के तहसील तुलसीपुर मुख्यालय के नगर पंचायत क्षेत्र सहित आसपास के ग्रामो में मंगलवार शाम पहुंचे टिड्डी दलों का आतंक बुधवार की दोपहर तक आम जनमानस एवं किसानों में दिखा। आसपास के क्षेत्रों के किसान टिड्डी दलों के आतंक को देखते हुए रातों को जागने को मजबूर हुए। किसानों ने जिला प्रशासन के बताए गए उपायों को करके अपने होने वाले नुकसान को बचाने की कोशिश करते दिखे।
तहसील तुलसीपुर के अंतर्गत स्थानीय क्षेत्र में मंगलवार और बुधवार को आसपास के क्षेत्रों में टिड्डी दलों के आतंक से आमजन एवं किसान में आतंक का माहौल दिखा हजारों हजार की संख्या में पहुंचे टिड्डी दलों ने किसानों की फसलों को निशाना बनाया इनको भगाने के लिए स्थानीय किसानों ने जिला प्रशासन द्वारा बताए गए आवाज करके थाली ढोल ताशा, तशाल, ताली, गोला, शोर,धुँआ आदि करके भगाने की कोशिश करते दिखे। मंगलवार रात लगभग एक बजे तक जिला प्रशासन ग्राम देवीपाटन सहित आसपास के क्षेत्रों में सघन अभियान चलाकर टिड्डी दलों से होने वाले नुकसान को कम या न होने देने के लिए प्रयासरत दिखा। जिसमे स्थानीय नगर पंचायत ने भी सहयोग किया आदर्श नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन के आदेश के पर नगर पंचायत के टेंकरो से पानी की व्यवस्था कराई गयी तथा पूरी तत्परता के साथ नुकसान को कम करने या ना हाने का प्रयास किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ