जनपद बलरामपुर के रिजर्व पुलिस लाइन बलरामपुर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 200 रिक्रूट पीएसी आरक्षियों की ट्रेनिंग पूर्ण होने के पश्चात गुरुवार को पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया। पासिंग आउट परेड में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद के नोडल अधिकारी चंद्र प्रकाश पुलिस महानिदेशक विशेष जांच रहे। मुख्य अतिथि तथा पुलिस अधीक्षक देव रंजन द्वारा परेड का निरीक्षण करते हुए मान प्रणाम किया गया।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मुख्य अतिथि चंद्र प्रकाश द्वारा पुलिस लाइन में प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके 200 पीएसी रिक्रूट आरक्षियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाते हुए सदैव सच्चाई व ईमानदारी व बिना भेदभाव के जनता की सेवा करने की भी शपथ दिलाई गई। प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न प्रकार के परीक्षाओं में मानसिक एवं शारीरिक दक्षता का बेहतर प्रस्तुतीकरण के लिए रिक्रूट आरक्षी नितिन सिंह, विशाल राठौर, शत्रुघन सिंह, शिवम कुशवाहा, हर्ष गुप्ता, आकाश सिंह, अनूप कुमार, उत्कर्ष त्रिपाठी, मदन, नितिन सिंह, जीतेंद्र यादव, विशाल सिंह तथा आमोद कुमार को ट्रॉफी तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। आरटीसी के नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्र व क्षेत्राधिकारी लाइन व सदर प्रेम कुमार थापा, प्रतिसार निरीक्षक नंदलाल, आरटीसी प्रभारी राम बहोर शुक्ला व आरटीसी मेजर दुर्गेश मिश्रा को भी मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया।
पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा तथा अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्र द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। दीक्षांत परेड के दौरान मुख्य अतिथि के समक्ष समस्त अधिक रोड आरक्षी तथा पुलिस लाइन के जवान मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ