अखिलेश्वर तिवारी/अश्वनी गुप्ता
जनपद बलरामपुर में तुलसीपुर मुख्यालय के जरवा रोड स्थित हिमालया गार्डन निवासी वरिष्ठ व्यापारी को कोरोना पॉजीटिव होने की सूचना से पूरे नगरीय सीमा में निवास कर रहे लोगो मे गुरुवार सुबह से अजीब दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया। हालांकि व्यवसायी का कोरोना जांच 27 जुलाई को नेगेटिव आया था, परन्तु अस्वस्थ होने के कारण उन्हें लखनऊ निजी नर्सिंग होम में उपचार हेतु भर्ती कराया गया जहाँ पुनः जांच पर पॉजिटिव रिपोर्ट आया है। व्यापारी का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद आनन फानन में स्थानीय प्रशासन ने उनके आवास सहित एरिया को 100 मीटर की परिधि तक सील कर दिया गया । घर के अन्य सदस्यों की भी जांच कराई गई जिसमें घर के सभी लोग नेगेटिव पाये गये।अभीतक का तुलसीपुर क्षेत्र का ये पहला केस रहा है जिससे लोगो मे भय व्याप्त है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ