जनपद बलरामपुर के तहसील तुलसीपुर मुख्यालय स्थित इसावस्यम स्कूल परिसर में विश्व हिंदू परिषद के विभाग योजना बैठक का आयोजन शुक्रवार को किया गया । कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विहिप के प्रांत संयोजक राजेश कुमार मौजूद रहे।
विश्व हिंदू परिषद जनपद बलरामपुर के जिला अध्यक्ष सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि विभाग योजना बैठक में बजरंग दल के सहसंयोजक महेश तिवारी, विहिप के प्रांत सह मंत्री गोविंद शाह, विभाग मंत्री राजकुमार तथा गोंडा के मंत्री दिवाकर सोनी सहित कई अन्य विहिप तथा बजरंग दल पदाधिकारी मौजूद थे । उन्होंने बताया कि बैठक में आगामी 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा श्री राम जन्मभूमि का शिलान्यास किए जाने के अवसर पर पूरे देश में दीपक जलाकर खुशियां मनाए जाने का निर्णय लिया गया है । साथ ही यह भी निर्णय लिया गया है कि कोरोना महामारी का दौर अभी तेजी से फैल रहा है ऐसे में विश्व हिंदू परिषद अपने सभी कार्यक्रम घरों पर आयोजित करेगा । विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल कार्यकर्ता डोर टू डोर जाकर लोगों को 5 अगस्त को अपने घरों में रहकर दीपक जलाकर जन्मभूमि शिलान्यास की खुशियां मनाने के लिए प्रेरित करेंगे । उन्होंने जनपद वासियों तथा प्रदेश वासियों से अपील किया है कि श्री राम जन्मभूमि शिलान्यास के अवसर पर अपने अपने घरों में दीपक जलाकर दीपावली जैसा माहौल पैदा करें और खुशियां मनाएं । उन्होंने कोरोना से बचाव के लिए सभी से मास्क लगाने तथा सामाजिक दूरी बनाए रखने का भी अपील किया है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ