जनपद बलरामपुर के तहसील मुख्यालय तुलसीपुर क्षेत्र के व्यापारियों ने गुरुवार को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर स्वत: कोना जांच के लिए सैंपल दिया । गुरुवार को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 105 व्यापारियों का एंटीजन सैम्पल लिया गया।
जानकारी के अनुसार कोरोना महामारी को लेकर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ सुमन्त सिंह चौहान ने गत दिनों नगर में सूचना प्रसारित कर अपील की थी कि व्यापारी वर्ग के सभी लोग स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर आकर अपनी कोरोना वायरस जांच करा लें । कोविड जांच कराने के पश्चात ही दुकानों को खोलें । उन्होंने चेतावनी दी थी कि दुकान पर रिपोर्ट चस्पा ना होने की स्थिति में दुकान को सील कर दिया जाएगा । इस स्थिति को देखते हुए नगर के व्यापारियों का हुजूम गुरुवार सुबह स्वास्थ्य केंद्र पर उमङ पड़ा। दोपहर 2 बजे तक उपस्थित सभी व्यापारियों का एंटीजन सैंपल लेकर रिपोर्ट प्रेषित कर दिया गया है। डॉ चौहान ने बताया कि यह क्रम जारी रहेगा और शीघ्र ही नगर के समस्त व्यापारियों का शत प्रतिशत जांच कर लिया जाएगा । कोरोना जांच हो जाने से महामारी का खतरा भी कम हो जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ