Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...कारगिल दिवस पर ऑनलाइन परिचर्चा

अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित वात्सल्य पब्लिक स्कूल में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर ऑनलाइन परिचर्चा का आयोजन हुआ जिसमें कारगिल युद्ध विजेता विजय कुमार सिंह ने भाग लिया। इस अवसर पर कक्षा एक की छात्रा प्रिशा सिंह , रिधिमा गोस्वामी ने सारे जहां से अच्छा हिंदुस्ता हमारा गाकर श्री सिंह को सुनाया। कक्षा 2 के छात्रों अरिहंत शुक्ला, मृत्युंजय पांडे, दृष्टि सिंह, दृष्टि मिश्रा, एवं आशुतोष श्रीवास्तव ने कारगिल युद्ध विजेता से सेना के अनुशासन के विषय में प्रश्न किया। कक्षा एक के छात्र शाश्वत गुप्ता ने सेना में जाने हेतु प्रश्न पूछे। विद्यालय में कक्षा एक की छात्रा निधि राजभर एवं पलक चौधरी ने भी पूछा कि क्या वह भी सेना में आकर देश सेवा कर सकती हैं। इन सभी प्रश्नों का विजय कुमार सिंह ने उत्तर दिया । 
उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अपना स्वास्थ्य अच्छा रखते हुए वे सेना में आकर देश सेवा कर सकते हैं। उन्होंने बताया की सेना में अभी भी बहुत अच्छी प्रतिभाओं की आवश्यकता है। छोटे-छोटे बच्चे अगर बचपन से ही देश प्रेम से ओतप्रोत होंगे तो वह भविष्य में सेना में आकर देश सेवा कर सकेंगे। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ आशुतोष प्रसाद शुक्ला ने विजय कुमार सिंह का आभार व्यक्त किया एवं कारगिल युद्ध में विजय के लिए समस्त विद्यालय की ओर से शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक अमन श्रीवास्तव ,सत्यम शुक्ला, एवं समस्त शिक्षिकाएं उपस्थित रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे