जनपद बलरामपुर में तहसील तुलसीपुर के उपजिलाधिकारी के कार्य व्यवहार से असंतुष्ट अधिवक्ताओं का कुछ महीने से उपजिलाधिकारी के कोर्ट का बहिष्कार शुक्रवार को समाप्त हो गया ।
उपजिलाधिकारी विनोद कुमार सिंह द्वारा आठ अधिवक्ताओं पर दर्ज कराए गए मुकदमे को लेकर सुलह करने के आश्वासन देने के बाद कोर्ट के बहिष्कार का निर्णय बार एसोसिएशन ने वापस ले लिया है। महामंत्री योगेंद्र सिंह ने बताया कि उपजिलाधिकारी द्वारा कुछ मुकदमों में बिना दोनों पक्ष देखें मामले का एकपक्षीय निर्णय दे दिया था, जिससे अधिवक्ता नाराज थे। इसके लिए क्रमिक अनशन और आंदोलन भी किया गया, जिसमें उपजिलाधिकारी ने अधिवक्ताओं पर मुकदमा भी दर्ज करा दिया था । उप जिलाधिकारी के कार्यशैली से अधिवक्ता और आक्रोशित हो गए थे । उपजिलाधिकारी द्वारा मुकदमा वापस लेने के आश्वासन पर कोर्ट बहिष्कार का निर्णय वापस ले लिया गया है । उपजिलाधिकारी के साथ वार्ता में अधिवक्ता संगम लाल मिश्र, सुजीत सिंह, राधेश्याम, महेंद्र सिंह, राजेश कुमार वर्मा, राधिका प्रसाद शुक्ला, अतुल खन्ना, धर्मेंद्र शुक्ल, श्याम, लाल बिहारी बर्मा, अवधेश कुमार शुक्ल, दिनेश प्रताप, राजेश पांडे, सुरेंद्र जयसवाल, पंकज पांडे व शाह आलम सहित अन्य कई अधिवक्ता मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ