आनन्द मणि तिवारी/अश्वनी गुप्ता
तुलसीपुर बलरामपुर ।। केंद्र सरकार द्वारा पूरे देश में मंडी शुल्क समाप्त किए जाने के बाद उ.प्र.सरकार द्वारा इस मामले में दोहरा मापदंड अपनाने से नाराज़ व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने आज मुख्यमंत्री को संबोधित मांग पत्र क्षेत्रीय विधायक कैलाश नाथ शुक्ला को सौंपा।
महामंत्री रूप चन्द्र गुप्ता ने बताया कि प्रदेश सरकार ने मंडी के अंदर व्यापार पर 1.5% मंडी शुल्क व 0.5 % सेस लगा दिया है, जबकि मंडी के बाहर व्यापार करने पर शुल्क मुक्त किया गया है। ऐसे में मंडी के अंदर व बाहर व्यापार किए जाने को लेकर व्यापारियों में दुविधा की स्तिथि बनी हुई है। इस प्रकार कर प्रणाली से कर चोरी व भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा जो कि न्यायसंगत नहीं है । साथ ही व्यापारियों की परेशानी को बढ़ावा देने वाला है । उन्होंने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर पूरे प्रदेश में जनप्रतिनिधियों को मंडी शुल्क व लाइसेंस समाप्त किए जाने हेतु मांग पत्र दिया गया है। इस मौके पर राम जी आर्य, रूप चंद्र गुप्ता, श्याम बिहारी अग्रहरि, सरदार गुरुमुख सिंह, देवेंद्र वर्मा व विनय सेठी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ