जनपद बलरामपुर के तहसील मुख्यालय तुलसीपुर में सड़कों की हालत जर्जर हो चुकी है । प्रदेश सरकार के गड्ढा मुक्त सड़कों का दावा यहां पूरी तरह से खोखला साबित हो रहा है। खराब सड़कों को लेकर नगर वासियों में आक्रोश पनप रहा है। जर्जर सड़कों के निर्माण शीघ्र कराए जाने की मांग को लेकर व्यापारियों ने ज्ञापन सौंपा है । नगर के अतिमहत्वपूर्ण पूरी तरह से जर्जर हो चुके मार्ग थाना रोड के निर्माण की मांग व्यापार मंडल पदाधिकारियो ने की है। इस बारे में जिलाधिकारी को संबोधित मांग पत्र अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत अनिरुद्ध कुमार को सौंपा है।
महामंत्री रूप चन्द्र गुप्ता ने बताया कि इस मार्ग पर निवास करने वाले लोगों का जीना मुहाल हो गया है । जरा सी बरसात होने पर ही पूरा मार्ग कीचड़ से सना रहता है, और पैर रखने तक कि जगह नहीं बचती है । उन्होंने बताया कि यह मार्ग इतना महत्वपूर्ण है की इस मार्ग का उपयोग नगर पंचायत कार्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, थाना व गुरुद्वारा जाने वाले नागरिक करते है । बारिश का पानी जमा होने से लोगो की दिक्कतें कम नहीं हो पा रही हैं। इसलिए व्यापार मंडल ने तत्काल इसका निर्माण कराए जाने की मांग की है। अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि व्यापारियों ने जिस मार्ग का ज्ञापन दिया है, उसकी कार्य योजना स्वीकृत हो चुकी है। वैश्विक महामारी कोरोना के कारण सड़क के निर्माण हेतु बजट अभी तक प्राप्त नहीं हो सका है। उन्होंने आश्वासन दिया कि बजट मिलते ही सड़क रिपेयर करा दी जाएगी। ज्ञापन देते समय अध्यक्ष राम जी आर्य, विनय सेठी, गुरुमुख सिंह व श्याम बिहारी अग्रहरि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ