तुलसीपुर बलरामपुर।। जनपद बलरामपुर के नोडल अधिकारी पुलिस महानिदेशक विशेष जांच चंद्रप्रकाश ने अपने दो दिवसीय जनपद भ्रमण के दूसरे दिन शनिवार को देवीपाटन पहुंचकर आदिशक्ति मां पाटेश्वरी का दर्शन पूजन अर्चन करके विश्व शांति के लिए प्रार्थना किया ।
जानकारी के अनुसार बलरामपुर के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे डीजी नोडल अधिकारी चंद्रप्रकाश ने क्षेत्र भ्रमण के दूसरे दिन शनिवार को शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर पहुंचकर मां पाटन देवी के चरणों में माथा टेका। इसके उपरांत मंदिर के गौशाला गए वहां मंदिर महंत मिथलेश नाथ योगी से उपस्थित विभिन्न प्रजातियों की गौउओं के बारे में जानकारी प्राप्त किया तथा वहां पर मौजूद कामधेनु गाय के दर्शन किए । मंदिर महन्त योगी से मंदिर की सुरक्षा से संबंधित मुद्दों पर बात किया एवं कोरोना महामारी से उत्पन्न स्थितियों पर विशेष चर्चा की । आम जनमानस को अधिक से अधिक जागरूक होने एवं सरकार द्वारा कोविड-19 के लिए जारी गाइडलाइंस का पालन करने एवं जागरूकता अभियान चलाए जाने पर बल दिया। उन्होंने अधिकारियों को मंदिर की सुरक्षा के संबंध एवं कोरोना से बचाव के उपायों पर जनता को जागरूक करने से संबंधित दिशा-निर्देश दिया। इस दौरान बलरामपुर सदर विधायक पलटूराम, पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार मिश्रा, क्षेत्राधिकारी शिव प्रसाद, मनोज कुमार यादव, तुलसीपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक चंद्रेश, वरिष्ठ उप निरीक्षक सुरेश वर्मा, रमेश यादव, चौकी प्रभारी देवीपाटन राज किशोर वर्मा, श्याम सुन्दर गुप्ता व मंदिर सेवादार अरुण कुमार गुप्ता सहित अन्य कई लोग मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ