बलरामपुर ।। जनपद बलरामपुर के पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा के निर्देश पर तथा अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र के निर्देशन में जिले के सभी थानों की पुलिस अपराध तथा अपराधियों पर नियंत्रण करने के लिए लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। रविवार को चलाए गए चेकिंग अभियान में दो दर्जन से अधिक व्यक्तियों को अलग-अलग आरोपों में गिरफ्तार किया गया ।
पुलिस ऑफिस से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली देहात पुलिस ने 550 ग्राम अल्प्राजोलम नशीला पदार्थ के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में कोतवाली देहात क्षेत्र के बिशुनापुर स्थित काशीराम आवास निवासी दद्दन पासवान तथा कोतवाली नगर क्षेत्र के मनोज कश्यप शामिल हैं । कोतवाली नगर पुलिस ने 17 लीटर कच्ची शराब के साथ दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार किए गए आरोपियों मे कोतवाली नगर क्षेत्र के पहलवारा निवासी रोहित के पास से 8 लीटर तथा मोहल्ला चिकनी निवासी रिंकू के पास से 9 लीटर अवैध शराब बरामद किया गया है । शांति भंग की आशंका में थाना तुलसीपुर पुलिस ने एक ब्यक्ति, थाना हरैया पुलिस ने पांच व्यक्ति, थाना ललिया पुलिस ने दो व्यक्ति, थाना रेहरा बाजार पुलिस ने तीन व्यक्ति, थाना सादुल्लाह नगर पुलिस ने दो व्यक्ति, थाना पचपेड़वा पुलिस ने 4 व्यक्ति तथा कोतवाली उतरौला पुलिस ने 10 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है । वही पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा तथा जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश चौकन् के निर्देश पर चलाए जा रहे हैं कोरोना वायरस से संबंधित लॉकडाउन के उल्लंघन में की गई कार्रवाई के तहत 659 वाहन चालान किए गए तथा 10 हजार रुपये शमन शुल्क वसूल किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ