जनपद बलरामपुर के युवाओं को तकनीकी शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य सदर विकास खंड के घूघुलपुर गांव में राजकीय पॉलिटेक्निक खोले जाने का निर्णय प्रदेश सरकार द्वारा लिया गया था । पॉलिटेक्निक भवन के निर्माण की प्रक्रिया शीघ्र ही शुरू होने वाली है, जिसके लिए भूमिका पूजन आज सदर विधायक पलटू राम द्वारा किया गया ।
सदर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत घुघुलपुर में पॉलिटेक्निक कालेज का भूमि पूजन करते हुय सदर विधायक पलटू राम ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में महाराजा बलरामपुर के बाद भाजपा सरकार ने इस दिशा कार्य किया है। पॉलिटेक्निक कॉलेज बनने से रोजगार की दिशा में यह बहुत महत्वपूर्ण कदम है। भूमि पूजन के अवसर पर उपजिलाधिकारी बलरामपुर (सदर)नागेंद्र नाथ यादव, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात बलरामपुर रमाशंकर यादव, प्राचार्य दिनेश कुमार रुद्रा, निर्माण निगम के अवधेश पाल(जे०ई), पंकज चोपड़ा परियोजना प्रबंधक, भवन अधिकारी रईस अहमद, अरविंद कुमार(ए०ई०), बसन्त कुमार(इंजीनियर), मण्डल अध्यक्ष देहात 71 अरविंद तिवारी, मण्डल अध्यक्ष चाउरखाता राकेश गुप्ता, प्रधान प्रतिनिधि घुघुलपुर अरुण कुमार पाण्डेय, प्रधान बैजपुर सेतुबन्ध त्रिपाठी, प्रधान बेलवा बिनौहनी आनंद तिवारी, प्रधान प्रतिनिधि वेदमणि पाण्डेय टेगनहिया मानकोट, प्रधान रछौड़ा विश्वनाथ शुक्ला, प्रधान गंगापुर बांकी नेतराम यादव, पूर्व प्रधान समदा राम कृपाल शुक्ला, पूर्व प्रधान गंगापुर बाकी विजय प्रताप यादव, राम उजागर पाण्डेय, मण्डल महामंत्री देहात 71 ऋषिराज मिश्रा, राजकिशोर शुक्ला व एडवोकेट पवन शुक्ला सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ