जनपद बलरामपुर के तहसील मुख्यालय तुलसीपुर में देवीपाटन मंदिर द्वारा संचालित आदिशक्ति मां पाटेश्वरी विद्यालय में अध्यनरत कक्षा 10 के उन सभी विद्यालय के टॉपर छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने विद्यालय के टॉप फाइव में स्थान हासिल किया है।
सीबीएसई बोर्ड के तहत संचालित आदि शक्ति माँ पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल में अध्ययनरत कक्षा 10 में उत्तरीण हुए छात्रों को आशीर्वचन देते हुए देवीपाटन महन्त व स्कूल प्रबन्धक मिथिलेश नाथ योगी ने मेधावी छात्र छात्राओं सम्मानित किया । उन्होंने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि पूर्ण लगन व मेहनत से शिक्षा ग्रहण कर अच्छे नम्बर प्राप्त कर मातापिता सहित स्कूल का नाम रोशन करें। उन्होंने छात्रों को सलाह दी कि जो छात्र कम नम्बर लाये हैं वो लगन व मेहनत कर अगले वर्ष और अच्छी सफलता प्राप्त करें। सभी अध्ययनरत बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ। उन्होंने 91.20% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर अम्बुज, 90% द्वितीय स्थान पर प्रियांशु व यशराज गोयल, तीसरे स्थान पर 89% काव्या सिंह, चतुर्थ 87% वैष्णो सिंह तथा 85 प्रतिशत अंक के साथ पंचम स्थान प्राप्त किये माधुरी वर्मा को सम्मानित कर मिष्ठान खिलाया तथा सभी से और मन लगाकर अध्ययन करने की बात कही। सम्मानित बच्चों में काफी हर्ष देखा गया । प्राचार्य मनोज यादव ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर मन्दिर सेवादार अरुण गुप्ता व इंद्रजीत शुक्ला सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ