आनन्द मणि तिवारी
जनपद बलरामपुर में जल शक्ति सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण मंत्री महेंद्र सिंह ने एक दिवसीय दौरा कर जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद राप्ती नदी पर बने चरगहिया तट बन्ध के निर्माण कार्य का रखरखा निरीक्षण किया । उन्होंने अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण कार्य एवं बंधे का रखरखाव ततपरता पूर्वक करने का निर्देश दिया ।
बलरामपुर में अपने एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे सिंचाई मंत्री महेंद्र सिंह ने हवाई सर्वेक्षण कर जिले के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र तुलसीपुर, गैंसड़ी व पचपेड़वा का निरीक्षण किया । मंत्री ने निरीक्षण के बाद जिले की लगभग आधी आबादी को बचाने वाले राप्ती नदी पर बने चरगहिया तट बांध के मरम्मत कार्य को देखा। मंत्री ने उपस्थित बाढ़ खंड के अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया । साथ ही बंधे के रखरखाव का भी उचित तरीके से रखने का निर्देश दिया। सिंचाई मंत्री ने कहा कि पिछली बारिश में क्षेत्र कटान से बहुत प्रभावित था । उन्होंने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि इस बार हम इस क्षेत्र को बचाने में सफल हुए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में पूरे प्रदेश में युद्ध स्तर पर बाढ़ से बचाव का कार्य चल रहा हैहै । इस जिले के बहुत से गांव को इस तट बांध के मरम्मत एवं निर्माण से हम लोग बचाने में सफल हुए हैं। सिंचाई मंत्री के दौरे में जिले के सभी विधायक एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ