तुलसीपुर बलरामपुर ।। ग्राम ओड़ाझार कला में पिछले कई दिनों से बिजली बाधित है जिससे ग्रामीणों को काफी समस्या हो रही है ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक कैलाश का शुक्ल को पत्र देकर गांव की बिजली सही कराए जाने की मांग की है. ग्रामीण शिव कुमार गुप्त ने बताया कि बिजली का तार काफी पुराना हो गया है जो आए दिन टुट कर गिर जाता है जिसे बदलने की जरूरत है. 63 केवीए का ट्रांसफार्मर एक हप्ते में दो बार बदला गया. ओवरलोड होते ही खराब हो जाता है । यहां 100 केबीए की जरुरत है लेकिन विभाग की उदासीनता के कारण बिजली आपूर्ति ठीक से नहीं मिल पा रही है. अवर अभियंता संतोष कुमार मौर्य ने बताया कि उक्त गांव की बिजली ठीक की जा रही है जल्दी ही ग्रामीण को बेहतर आपूर्ति मिलेगी.
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ