तुलसीपुर बलरामपुर ।। जनपद बलरामपुर के तुलसीपुर तहसील मुख्यालय एस्से सीएमएस इंटर कॉलेज ओ जाने वाले मार्ग पर जलभराव होने के कारण स्कूल का मार्ग अवरुद्ध हो गया है। सड़क को साफ कराये जाने के लिए स्कूल के प्राचार्य ने उपजिलाधिकारी को एक पत्र के माध्यम से अनुरोध किया है।
जानकारी के अनुसार तहसील मुख्यालय तुलसीपुर के स्थानीय सीएमएस इंटर कॉलेज को जाने वाले एकमात्र मार्ग (स्व0बाबा मास्टर रोड) पर भारी जलभराव है जिस कारण स्कूल का मार्ग अवरुद्ध हो गया है । जलभराव के कारण आवागमन में भी भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। प्राचार्य एबी गुप्ता ने उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र लिखकर जलभराव साफ कराने का अनुरोध किया है जिससे की शिक्षको व छात्रों का कालेज आने जाने का मार्ग सुगम हो जाय। श्री गुप्ता ने बताया कि प्रतिवर्ष जरा भी बारिश होते ही पानी इकट्ठा हो जाता है । जलभराव के कारण बच्चों को आने जाने में काफी घटनाएं का सामना करना पड़ता है । गनीमत है कि इस वर्ष अभी स्कूल नहीं खुले हैं । आने वाले कुछ दिनों में स्कूल खुल जाएगा, तब बच्चों को काफी कठिनाई होगी। मार्ग खराब होने की सूचना नगर पंचायत को लगातार दी जाती है। आज भी प्रार्थना पत्र की एक प्रति अधिशासी अधिकारी व सचिव गन्ना समिति को देकर जलभराव मुक्त कराने का निवेदन किया गया है। बार-बार अनुरोध के बावजूद भी नगर पंचायत द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। नगर पंचायत के लचर रवैया के कारण उप जिलाधिकारी से मार्ग ठीक कराने का अनुरोध किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ