रिपोर्ट: शाहनवाज़ खान
बहराइच। यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय प्रताप उर्फ लल्लू सिंह ने जनपद बहराइच के कैसरगंज तहसील कटान क्षेत्र ग्यारह सौ रेती गॉव पहुंच कर जाना बाढ़ पीड़ितों का दर्द, प्रदेश की बीजेपी सरकार पर किया हमला कहा बीते चार साल से यहां की घाघरा नदी ग्यारह सौ रेती के पांच गॉव को अपनी आगोश में ले चुकी है , अब तक 13 मकान कट कर नदी में समा चुके है ,सरकार को स्पर्श,परियोजना बना कर काम करना चाहिए लेकिन यहां लोगो की जान से खिलवाड़ हो रहा है , सरकार को लोगो की जान बचाना चाहिए पर मुख्य मंत्री और उनके मंत्री लगातार हवाई दौरा कर रहे हैं,पता नही किसकी पीड़ा सुन रहे हैं मुख्य मंत्री जी और मंत्री जी जमीन पर आइए और ग्यारह सौ रेती में इन गॉव वालो का दुख दर्द देखिए समझिए ये लोग भय में हैं, रो रहें है बिलख रहे हैं , इनकी मदद करिए जिन लोगो के घर घाघरा नदी समा गए है उन्हें घर दीजिए उन्हें राशन गल्ला दीजिए उन्हें मुवाउजा दीजिए उन्हें सुरक्षित जगहों पर ले जाइए ये बातें आज यूपी काग्रेस अध्यक्ष अजय प्रताप उर्फ लल्लू सिंह ने बहराइच की बाढ़ ग्रस्त कैसरगंज तहसील के गॉव ग्यारह सौ रेती के दौरे के दौरान पत्रकारो से कहीं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ