रिपोर्ट- शाहनवाज़ खान
बहराईच। अयोध्या डिपो की रोडवेज बस गोंडा से बहराइच आते समय चिलवरिया के पास अनियंत्रित होकर जमवाल नाले में पलटी बस में सवार करीब एक दर्जन यात्री घायल क्षेत्रीय पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज पहुंचाया सूचना मिलते ही एसपी सिटी कुंवर ज्ञानांजय सिंह, सीओ पयागपुर नरेश सिंह, मौके पर बुलाए गए NDRF टीम तलाश करने में जुटे पयागपुर के कोल्हुआ में हुआ हादसा साथ ही प्रभारी यातायात मय क्रेन मौके पर क्रेन की मदद से रोडवेज बस को नाले से बाहर निकाला गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ